अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) अध्यक्ष संगीता शर्मा, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष सुर्यप्रकाश काकड़ा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी, महिला उत्पीड़न न्यायालय न्यायाधीश राजेश मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र मीणा, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारीगण एवं विधि महाविद्यालय के इन्टंर्स द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी पर पशु-पक्षी और पेड़-पौधों के संरक्षण के महत्व को बताते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तथा जिला एवं सत्र न्यायालय में पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे लगाए गए।
सचिव ने बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझना, संसाधनों की क्षति कम करना, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाना, प्रदूषण ना करना, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना और लोगों को पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़, पुष्कर, विजयनगर में भी विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ