Ticker

6/recent/ticker-posts

लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए समर्पित भाव से करें मेहनत : नायक

लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए समर्पित भाव से करें मेहनत : नायक

सम्राट पृथ्वीराज चौहान सच्चे राष्ट्रनायक : किशनानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 11वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान दिनेश नायक ने कहां कि युवा पीढ़ी अपने लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए समर्पित भाव से मेहनत करें। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर आगामी लक्ष्य निर्धारित करें।

लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्टस शूटिंग एवं एडवंर्चस एकेडमी पर आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक छात्र-छात्राएं पुरूष महिला शूटर्स के साथ हैंडिकेप तथा मास्टर्स वर्ग के शूटर्स भाग ले रहे है।

सोमवार को उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे, राजस्थान धरोहर संरक्षणं एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने कहां कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक सच्चे राष्ट्रनायक थे। उनकी वीरता और राष्ट्रभक्ति सदैव प्रेरणास्त्रोत रहीं ह। युवा वर्ग अपनी जीत पर अभिमान न करें तथा असफलताओं से घबराएं बिना आगे बढ़े।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भानु पंथ ने इस अवसर पर कहा कि राइफल शूटिंग खेल ने तेजी से अपनी ख्याति विश्व मंच पर अर्जित की है। इस खेल में देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों को जीत भारतीय शूटर्स ने ओलपिंक स्तर तक अपना परचम फहराया है।

आयोजन समिति के प्रमुख हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड एवं मेजबान राजस्थान राज्यों के 500 सेमी अधिक शूटर्स भाग ले रहे है। इसमें पिस्टल एवं एयर राइफल वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जा रहे है। पत्रकारों के लिए मंगलवार को 11 बजे मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी एवं तकनिकी अधिकारी विनीत लोहिया, प्रेसीडेंसी स्कूल के निर्देशक एपी शर्मा, राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल के बीएल गोदारा, रावत सिंह, ग्राम पंचायत गोला की सरपंच सुमन कंवर राठौड़, रोहन पायलेट ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के निर्मल सिंह राठौड़, मनोज कुमार शर्मा, राहुल सिंह, विनोद कुमार जादौन, डेरिक विलियम, रजत गहलोत, सुश्री मूमल राठौड़ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेट किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ