Ticker

6/recent/ticker-posts

साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विभिन्न विभागो के मध्य आपसी समन्वय के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता मेें साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल एवं सीपी ग्राम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने में शीघ्रता करनी चाहिए। प्रकरणों के निस्तारण के साथ-साथ संतुष्टी स्तर बढ़ाने की आवश्यकता है। औसत निस्तारण समय को भी कम करें। इसी प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों को भी आगामी जनसुनवाई से पहले निस्तारित करने का प्रयास करें। समस्त अधिकारी सम्पर्क पोर्टल का नियमित अवलोकन करने का समय निश्चित करें।

उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक साप्ताहिक समन्वय बैठक में की जाएगी। वार्षिक लक्ष्यों को मासिक लक्ष्य में रूपांतरित कर समीक्षा होगी। नरेगा के प्रस्तावित कार्यों को ऑनलाईन अपलोड किया जाए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में नए आवेदन करवाने के लिए समस्त स्तरों से प्रयास होने चाहिए। हरियालो राजस्थान में विभागवार लक्ष्यों के अनुसार पर्याप्त पौधे वन विभाग द्वारा तैयार किए जाएंगे। पंच गौरव से सम्बन्धित विभाग प्रस्तावों के अनुसार कार्य आरम्भ करें।

उन्होंने कहा कि बजट घोषणा 2024-25 के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। इसी प्रकार बजट घोषणा 2025-26 के लिए आवश्यक भूमि का चिह्निकरण का कार्य आगामी एक सप्ताह में पूर्ण हो जाना चाहिए। भूमि आंवटन के लिए भेजी गई पत्रावली पर अग्रिम कार्यवाही के लिए सम्बन्धित स्तर को स्मरण पत्र भेजे जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण उत्पन्न लू एवं तापघात की स्थिति से निपटने के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई पालना रिपोर्ट के अनुसार कार्य करें। सार्वजनिक स्थनों एवं भीड़ वाली जगहों पर छाया, पानी एवं ओआरएस की व्यवस्था रखी जानी चाहिए। चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के लिए पलंग एवं दवाएं आरक्षित रखने के साथ ही रेपीड ट्रिटमेंट टीम का भी गठन होना चाहिए। इस टीम के माध्यम से बीमार व्यक्तियों का तत्काल उपचार सुनिश्चित हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि समस्त जिले के अग्निशमन वाहन पूरी तरह से कार्यशील रहने चाहिए। निकाय आपस में समन्वय रखें। गौशालाओं का निरीक्षण होने चाहिए। विभागीय अधिकारी रात्रि विश्राम, जनसुनवाई, रात्रि चौपाल एवं योजनाओं की समीक्षा कर पालना रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगे। कर्मयोगी सप्ताह के दौरान सभी कार्मिक ऑनलाईन कोर्स करेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, वन्दना खोरवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ