अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने रविवार को नव संवत्सर के पावन अवसर पर अपनी कर्मभूमि पुष्कर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने जगत पिता श्री ब्रह्मा जी के मंदिर में विधिवत पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और पवित्रा पुष्कर सरोवर में जल अभिषेक कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
रावत ने पुष्कर तीर्थनगरी के मुख्य बाजार में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से आत्मीय मुलाकात की और हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और नव संवत्सर के शुभ अवसर पर प्रदेश में उन्नति और विकास की शुभेच्छाएँ प्रकट कीं।
मंत्री रावत ने इसके उपरांत भटबाई गणेश जी मंदिर और पुष्कर नाला स्थित मातारानी चामुंडा मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश और प्रदेश में अमन, शांति, सद्भावना, प्रेम और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने की कामना की।
इस अवसर पर उनके साथ निवर्तमान सभापति कमल पाठक, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन रावत, मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, भाजपा नेता अरुण वैष्णव, अशोक पाराशर, लक्ष्मी पाराशर, पार्षदगण धर्मेंद्र नागोरा, रोहन बोकोलिया, शंभू चैहान, विष्णु सेन, घनश्याम भाटी, नौशाद अली, राजू गॉड, यशराज पाराशर, पुष्कर नारायण भाटी, कमल रावत, हरिशंकर चैहान, मोहन सिंह रावत, मांगीलाल रावत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नव वर्ष को संस्कृति, परंपरा और सामाजिक सौहार्द्र को मजबूत करने का अवसर बताते हुए एकजुटता का संदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ