अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के साथ हुए निर्मम नरसंहार में मारे गए 28 व्यक्तियों के लिए दो मिनिट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतपाल के निर्देशानुसार रेल उद्यान में क्लब सदस्यों ने श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर नरसंहार की कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की गई । ताकि इस तरह की पुनरावृति नहीं हो ।
इस अवसर पर सभी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, क्लब अध्यक्ष कमल शर्मा, लायन अजय गोयल, लायन विनोद गुप्ता, लायन आर पी गुप्ता, लायन आशीष गोयल, लायन अशोक शर्मा, लायन रश्मि गुप्ता, लायन कमला अग्रवाल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन नरेंद्र गुप्ता, लायन जे एल अग्रवाल, लायन महेश गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन अनिल शर्मा, लायन सूरज गुप्ता , सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ