विधानसभा अध्यक्ष ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 2 के विभिन्न क्षेत्रें में नाला एवं सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया ।
देवनानी ने वार्ड नंबर 2 स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर सी ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क निर्माण कार्य पर कुल 112.68 लाख रुपये की लागत आएगी। यह सड़क स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करेगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। इसके तहत 148.53 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र की आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की समग्र संरचना में सुधार होगा। इसके पश्चात श्री देवनानी ने वन उद्यान से दाहरसेन स्मारक होते हुए पुष्कर रोड तक नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस नाले के निर्माण पर 53.21 लाख रुपये की लागत आएगी। इस नाले के निर्माण से वर्षा जल निकासी की समस्या का समाधान होगा और जलभराव की स्थिति में सुधार आएगा।
देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना है । इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विकास कार्यों को गति देने के लिए बजट घोषणाओं में सड़क, जल निकासी, पेयजल सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है । साथ ही महिला, किसान, युवा, मजदूर सहित प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं । इन योजनाओं का उद्देश्य जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें और स्वच्छता एवं संरचना के रखरखाव में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर सतीश बंसल, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ