10 दिवसीय कार्यक्रम 15 मई से
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ विदेशी विद्यर्मी आक्रांताओं से जीवन पर्यन्त संघर्ष करते हुए अपने जीवन की आहुति देने वाले, वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयन्ती 15 मई से मनाई जाएगी। जयंती का मुख्य समारोह 24 मई 2025 ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश को तारागढ़ तलहटी स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित किया जाएगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की बैठक रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की गई। इसमें खेलकूद प्रतियोगितिओं के साथ-साथ संगोष्ठी, रंग भरों, मुख्य कार्यक्रम आयोजन व पुष्पाजंलि के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
आयोजन समिति के समन्वयक संपत सांखला के अनुसार 10 दिवसीय जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स पर किया गया। बैठक में संगोष्ठी, रंग भरों प्रतियोगिता के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं जिसमें हॉकी, लॉन टेनिस, मैराथन दौड़, महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, पुष्पाजंलि एवं अन्य कार्यक्रम हेतु विचार विमर्स किया गया।
आयोजन समिति के सदस्य विनीत लोहिया के अनुसार चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम में 19 से 22 मई तक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पुरूष एवं महिला वर्ग में क्रमश 8 व 4 टीमें नॉक आउट आधार पर मुकाबले खेल जाएंगे। इस प्रतियोगिता के संयोजक नंद कुमार शर्मा होंगे।
इसके अतिरिक्त कुन्दन नगर स्थित राजपूत हॉस्टल के हिलव्यू टेनिस एकेडमी पर 16 से 18 मई तक टेनिस प्रतियोगिता का आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के संयोजक भरत सिंह चौहान होंगे। इस अवसर पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। यह दौड़ आम्बेडकर सर्कल से प्रारम्भ होकर एलिवेटेड रोड से होते हुए आगरा गेट, अग्रसेन सर्कल होते हुए वापस आम्बेडकर सर्कल पर सम्पन होगी।
भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 5 मई 2025 सोमवार तक प्रातः 9 बजे से स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर ये दोनो वर्ग प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) हेतु आयोजित होंगी। चित्रकला रंग भरो प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही संस्था प्रधान अपने स्तर पर आयोजित करवाऐंगे। इस हेतु चित्र रंग भरने के लिए समिति द्वारा चित्र (कार्डशीट) उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। रंग एवं बु्रश प्रतिभागी स्वयं लाएंगे। विद्यालय अपने स्तर पर ही इस रंगभरो चित्र प्रतियोगिता में दोनो वर्गों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चित्रों को जाँच करवा कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के चित्रों को रविवार दिनांक 8 मई 2025 तक समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे के मध्य तक गणगौर फूड्स, पिज्जा पांइट, स्वामी काम्पलेक्स के पास, अजमेर पर पहुंचाने है। समिति द्वारा सभी विद्यालयों के रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागी व विजेताओं को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार 24 मई 2025 शनिवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, तारागढ़ की तलहटी पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
सभी कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहता है।
बैठक में शैलेंद्र सिंह परमार, अरविंद पारीक, महेंद्र कुमार तीर्थाणी, भैरुलाल गुर्जर, डॉ. राजू लाल शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मुकेश कुमार खिचीं, रामस्वरूप कुड़ी, शिवप्रसाद गौतम आदि समारोह समिति के बंधु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ