अजमेर (अजमेर मुस्कान)। साइकिल स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लिए लाभदायी है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसी दृष्टि से साइकिल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की पहल है - ैनदकंले वद ब्लबसम (रविवार को साइकिल पर), जिसमें सभी शहरवासियों को जुड़कर इसे एक नियमित कार्यक्रम बनने की ज़रूरत है। यह कहना था अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ.नारायण लाल गुप्ता का।
माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 20 अप्रैल को अजमेर में Sundays on Cycle अभियान की शुरुआत की गई। माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि यह फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव आनासागर चौपाटी से रीजनल कॉलेज तिराहे तक एवं पुनः चौपाटी तक रही , जिसमें 80 से अधिक साइकिलिंग उत्साही नागरिकों शिक्षकों और युवाओं ने भाग लिया। इसमें माय भारत अजमेर स्वयंसेवकों के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) के सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. नारायण लाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) रहे। विशिष्ट अतिथि प्रो. मनोज कुमार बहरवाल, प्रदेश अध्यक्ष एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) एवं प्रो. सुशील कुमार बिस्सु सह संगठन मंत्री एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) रहे।
विशिष्ट अतिथि प्रो. सुशील कुमार बिस्सु ने मोटापे और जीवनशैली से जुड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए, हमारे दैनिक जीवन में नियमित शारीरिक गतिविधि को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में नियमित शारीरिक व्यायाम के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएँ।
विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल, प्रदेश अध्यक्ष एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने स्वस्थ जीवन को बेहतर भविष्य का आधार बताते हुए कहा कि हमें दैनिक रूप से कुछ ऎसा अवश्य करना चाहिए जो हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करे क्योंकि कहा गया है पहला सुख नीरोगी काया। यदि आप कुछ समय ही साइकिल चलाते हैं तो यह ईंधनमुक्त होने के कारण पर्यावरण के संरक्षण के साथ स्वास्थ्य लाभ में मददगार होती है।
माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने माय भारत पोर्टल के माध्यम से फिटनेस असेसमेंट अनुभावनात्मक शिक्षा कार्यक्रम से सभी को अवगत कराया। माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र संगठन) अजमेर से जिला युवा अधिकारी जयेश मीना और डॉ. अनूप कुमार आत्रेय, राजकीय महाविद्यालय, अजमेर ने कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन किया। कार्यक्रम संचालक डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने सभी स्वयंसेवकों एवं साइकिल प्रेमियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए गए।
संडेज़ ऑन साइकल अभियान में माय भारत अजमेर से जुड़े महारणा प्रताप युवा मण्डल के सदस्य लोकेन्द्र सिसोदिया एवं जगदीश का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ