Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यावर और पुष्कर की राजकीय बालिका स्कूल की छात्राओं ने किया मित्तल हॉस्पिटल का शैक्षिक भ्रमण

ब्यावर और पुष्कर की राजकीय बालिका स्कूल की छात्राओं ने किया मित्तल हॉस्पिटल का शैक्षिक भ्रमण

हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों की देखी उपचार व्यवस्था, समझे देखभाल के तौर तरीके

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी रोड ब्यावर व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर की कक्षा नवीं व दसवीं की 65 से अधिक छात्राओं के दल ने शनिवार को अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्राओं ने यहां आपातकालीन विभाग से लेकर वार्ड में भर्ती रोगियों की देखभाल व उपचार व्यवस्था को समझा। हॉस्पिटल की इंक्वायरी पर चिकित्सक का परामर्श परचा बनवाने से लेकर रोगी के फिजियोथैरेपी व रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी जांच व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। छात्राओं ने हॉस्पिटल में संचालित लॉन्ड्री व ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त बायो मेडिकल वेस्ट की व्यवस्थाओं को भी जाना। हॉस्पिटल के नर्सिंग, हाउसकीपिंग व तकनीकी स्टाफ के कामकाज बारे में जानकारी हासिल की। ब्यावर स्कूल के  अध्यापक रामजीलाल मीणा, अमित गंगवाल, निकिता मीणा, वर्षा रावत तथा पुष्कर स्कूल की अध्यापिकाएं चंद्रा बालानी व तरुणा गहलोत छात्राओं के साथ थे।

 हॉस्पिटल की वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन डॉ विद्या दायमा एवं नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने हॉस्पिटल के सभागार में छात्राओं से संवाद किया और उन्हें भविष्य में मेडिकल एंड हेल्थ सेवाओं में अपना करियर चुनने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें यह भी समझाया कि वे अपने करियर के प्रति अभी से जागरूक होकर चिकित्सा सेवा में ही अपना लक्ष्य सुनिश्चित करते हैं तो उन्हें शत प्रतिशत सफलता प्राप्त होगी।

इस मौके पर हॉस्पिटल के असिस्टेंट इंफेक्शन कंट्रोल ऑफिसर सुश्री प्रियम शर्मा, आईसीएन मार्गरेट डेनियल, शिफ्ट इंचार्ज मार्शलीना निक्की ने उन्हें हॉस्पिटल का भ्रमण कराया। विद्यार्थियों ने हॉस्पिटल का भ्रमण कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हॉस्पिटल की कार्य व्यवस्था को समझ कर बहुत अच्छा लगा। यह भ्रमण उनके लिए एक यादगार दिन रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ