महिला चिकित्सालय के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न प्रस्तावों पर अपने विचार रखे।
बैठक में महिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं अवसंरचना विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें अनुमोदित किया गया। साथ ही पूर्व में अनुमोदित प्रस्तावों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर अनुमोदन करते हुए निर्णय लिया गया कि चिकित्सालय के लिए नगर निगम से अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। ओपीडी से सेंटर लेब तक टिन शेड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। चिकित्सालय के लिए विभिन्न रंग की सात दिवस के अनुसार बेडशीट क्रय की जाएगी। ब्लड सेंटर की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए स्टेराईल कनेक्टिंग डिवाइस खरीदी जाएगी। साथ ही ब्लड सेंटर में उपयोग के लिए आवश्यक फर्नीचर और नवीनतम उपकरण भी क्रय किए जाएंगे। पैथोलॉजी लेब को सशक्त बनाने के लिए सीबीसी मशीन तथा यूरिन एनालाइजर खरीदे जाएंगे।
चिकित्सालय की संस्थापन एवं लेखा शाखा में कार्य की दक्षता बढ़ाने के लिए कम्प्युटर और प्रिन्टर खरीदे जाएंगे। साथ ही नवीन ब्लड सेंटर में तापमान नियंत्रण के लिए एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त आरएमआरएस शाखा में कार्यरत एक सेवानिवृत्त संविदा लेखाकार एवं एक सेवानिवृत्त संविदा लिपिक की सेवा अवधि को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया।
संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने निर्देश दिए कि स्वीकृत सभी प्रस्तावों की क्रियान्विति शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए। इससे मरीजों को समय पर और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, राजकीय महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा पचौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, डॉ. कांति यादव, डॉ. दीपाली जैन, डॉ. रूपचंद यादव, लेखाधिकारी दिलीप सिंह नरूका सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ