चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव-2025 सौलहवें दिन
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाए जा रहे चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के सौलहवें दिन सिंधी लेडिज क्लब द्वारा आयोजित ‘समाज जो अक्सु’ कार्यक्रम का आयोजन साईं बाबा मंदिर, अजमेर पर किया गया। प्रारम्भ में आराध्य देव झूलेलाल व स्वामी हिरदराम जी की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित व आरती ट्रस्टी महेश तेजवानी द्वारा किया गया।
सिंधी लेडीज क्लब की अध्यक्षा दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि सिंधी समाज पखवाड़ा में वार्षिक प्रोग्राम किया जाता है। इस वर्ष समाज का आईना, लेडीज क्लब की 40 सदस्यों ने मंचन किया गया। बाकि सदस्यों द्वारा कार्यों को अन्जाम दिया।
समाज जो अक्सु प्रोग्राम में सर्वप्रथम गणपति वंदना, एक नाटक मंचन ‘शादी या सौदेबाजी‘ जिसमें समाज में वर्तमान परिस्थितियों को दिखाया गया है। कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर कव्वाली का प्रस्तुतिकरण, कॉमेडी नाटक में किटी पार्टी महिलाएं जो अपने लिए समय बिताना चाहती का उसका स्वरूप दिखाया गया, पारंपरिक सिंधी नृत्य ‘छैज‘ की प्रस्तुति सदस्यों द्वारा दी गई, फिर उपस्थित सदस्यों एवं महासमिति के अतिथियों द्वारा भी छेज में नृत्य का माहौल बना दिया।
चेटीचंड पखवाड़ा द्वारा पांच प्रतिभाओ का हुआ सम्मान -
समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी द्वारा समिति की उत्कृष्ट सेवा वाली सदस्याओं कों दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान कंचन खटवानी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान बीना तोतलानी, दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान निर्मला लखवानी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान हेमा भूरानी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी सम्मान भारती बेलानी को माला, श्रीफल, अभिनन्दन पत्र व जतोई दरबार द्वारा तैयार झूलेलाल की प्रतिमा भेट की गई।
कुसुम आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों बहुत उत्सुकता की वजह से मंदिर परिसर खचाखच भरा हुआ था। प्रवेश पत्र पहले से ही आरक्षित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले नाटक के कलाकारों में मुस्कान जसूजानी, भारती सुजनानी, दिव्या भाटिया, नीलम शर्मा, भारती बेलानी, मोनिका चौनानी, सुनीता भगतानी, ललिता ईदनानी, मधु खत्री, नीतू भंभानी, निर्मला लखवानी, मानसी थारवानी, रितु मोतीरामानी, गणपति वंदना के कलाकारों में सपना लखवानी, जया असवानी, जय श्री थावानी, कव्वाली के कलाकारों में मीना दतवानी, हेमा भूरानी, ज्योति मुरजानी, दीपा पारवानी, पूजा चेतवानी, भावना मनवानी, निर्मला लखवानी, वर्षा नारवानी, नीलम शर्मा, छैज के कलाकारों में जयश्री थावानी, पूनम जैनानी, सुषमा अभिचंदानी, आशा राजवानी, भारती लालवानी, ज्योति मूरजानी, दीपा पारवानी, भावना मनवानी, पूजा चेतवानी, वर्षा नारवानी, जया आसवानी रही एवं शेष सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रवेश व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, जल व्यवस्था, जलपान की व्यवस्था की गई।
दिशा प्रकाश ने साई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी जी, पूज्य झूलेलाल पखवाड़ा समिति के सदस्यों एवं सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। क्लब की सदस्यों ने चाहे वो मंच के ऊपर हो, पीछे हो या बाहर व्यवस्था में पूरे जोश के साथ पूरे कार्यक्रम को संभाला, इसके लिए पूरी टीम का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में सदस्यों ने सभी अतिथिगण अभिभूत हुए। अंत में सभी क्लब की सदस्यों ने परिसर में जुलूस के रूप रैली निकाली। प्रोग्राम के अंत में अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ