अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी युवा संगठन ने पुलिस व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष गौरव मिरवानी ने बताया नववर्ष एवं चेटीचंड पर्व की पूर्व संध्या पर निकाली गई निशुल्क हेलमेट वाहन रेली में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं सहयोग के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर लोक बंदू, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलेक्टर वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगीर का शॉल, माला, जय श्री झूलेलाल लिखा हुवा हेलमेट और ईष्टदेव पूज्य झूलेलाल की तस्वीर भेंट कर आभार व्यक्त किया।
संस्थापक कुमार लालवानी ने आगामी 10 अप्रेल गुरुवार को संभाग के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सिंधी भाषा दिवस पर किये जाने वाले रक्तदान शिविर और पूर्व में किये गये संगठन द्वारा सेवा कार्यों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी जिस पर जिला कलेक्टर लोक बंदू ने परोपकार सेवा कार्यों के लिये संगठन के सभी कार्यक्रताओ को शुभकामनाएं दी ।
आभार व्यक्त करने में संगठन के कोषाध्यक्ष भरत आलवानी, जगदीश बच्चानी, विशाल शर्मा, हरीश बच्चानी, देवी दास मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ