Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

संगठन के संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान की अपील की 

सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

रक्तदान करने आए युवाओं और युवतियों को समाज में रहकर नागरिक कर्तव्य पालन करने पर शुभकामनाएं दी 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी युवा संगठन द्वारा सिन्धी भाषा दिवस पर अजमेर संभाग के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

संगठन के संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। देवनानी ने युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान की अपील की। उन्होंने कहा रक्तदान सबसे अधिक पुण्य का काम है। युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए। किसी के रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। ऐसे काम में समाज के नौजवानों को आगे आना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए।

अध्यक्ष गौरव मीरवानी ने बताया के संगठन द्वारा रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर उनको समाज सेवा के आयोजनों में सदैव अपनी भागीदारी देने के प्रेरणा दी। शिविर में महिला व युवाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।

संगठन के संस्थापक कुमार लालवानी ने कहां कि देश-दुनिया के वैज्ञानिकों ने बड़ीे से बड़ी बिमारियों की दवाईयां बना ली है, परन्तु रक्त का कोई विकल्प नहीं निकल पाया है, मानव का रक्त केवल मानव के काम आता है, इसलिए इसे महादान की श्रेणी में कहां जाता है। 

इस शिविर में कबीर केवलानी, भारत आलवानी, सुनील सबलानी, सूरज सत्यानी, राजा सोनी, भगवान सबलानी, हरीश बच्चानी, जगदीश बच्चानी, महेश मनवानी, नवीन पारवानी आदि संगठन के कार्यकारणी सदस्यों का सहयोग रहा । संगठन द्वारा छह माह पूर्व भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ