अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह ''परिंडे लगाओ'' अभियान शुरू हो गए है।
अध्यक्ष गौरव मिरवानी ने बताता अत्यधिक गर्मी को देखते हुये पक्षियों के लिए सिंधी युवा संगठन ने लगभग 800 परिंडे वितरण का सेवा कार्य किया है ।
सचिव राजा सोनी के अनुसार श्री राम मंदिर ज्ञान विहार, भोलेश्वर मंदिर जानता कॉलोनी, रामेश्वर मंदिर चौधरी कॉलोनी, प्रेम प्रकाश आश्रम वेशाली, श्री राम कबूतर शाला वैशाली, जतोई दरबार आदि इन स्थानों पर परिंडे वितरण का सेवा कार्य संगठन के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, जिसमे कुमार लालवानी, हरीश टिलवानी, जय बच्चानी, रमेश मोटवानी, भारत आलवानी, हरीश बच्चानी, महेश मनवानी आदि सदस्यों का सहयोग रहा है।
संस्थापक कुमार ललवानी ने बताया हमारे ईष्ट देव भी वरुण देव है इस लिये हमारा दायित्व और अधिक हो जाता है सभी पशु और पक्षियों और लिए जल की व्यवस्था हो । आगे भी निरंतर यह सेवा कार्य संगठन द्वारा जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ