अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के द्वारा कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए जिसमें अध्यक्ष पद हेतु शैलेंद्र बडजात्या व सचिव पद हेतु राजेश बोहरा का चयन किया गया । निर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र बडज्यात्या ने बताया कि पदाधिकारीयो का चुनाव आने वाले 2 वर्षों के लिए किया गया । सचिव राजेश बोहरा के अनुसार संगठन द्वारा आगामी 2 वर्षों में जनहित व धार्मिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी । ग्रुप के द्वारा साधु संतों के आहार व विहार की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा एवं समाज में सभी वर्गों में विशेषतया युवा वर्ग में धर्म के प्रति जागृति लाने के लिए धार्मिक भ्रमण आदि कार्य भी किए जाएंगे।
कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों अमित वेद, नरेश गंगवाल, अनिल जैन, आर के बोहरा, प्रमोद सोगानी, सुनील दोसी, संजय सोनी, विनय गदिया, बिमल गट्टी, सुभाष बडजात्या, अशोक गदिया, अंकुर बडजात्या, रमेश बडजात्या, विनय बाकलीवाल, इंदु जैन व वर्षा काला का चुनाव किया गया।
0 टिप्पणियाँ