Ticker

6/recent/ticker-posts

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट : जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट : जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

निवेशकों को मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराएं - अतिरिक्त जिला कलक्टर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हुए एमओयू को धरातल पर उतारने तथा जिले में उद्योगों की स्थापना को गति देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि निवेशकों को उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं तत्परता से उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इससे जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी स्थापित करने एवं रात्रि गश्त की मांग पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालरा क्षेत्र में 220 केवी जीएसएस के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने पीने के पानी की समस्या के त्वरित समाधान, औद्योगिक क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा परबतपुरा औद्योगिक क्षेत्र की हाईवे सर्विस लेन को दुरुस्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की निर्देशित किया। इससे निवेशकों को अनुकूल वातावरण मिल सकेगा और जिले में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की मांग को ध्यान में रखते हुए केकड़ी, उदयपुरकला, पुष्कर, पालरा विस्तार, गेगल विस्तार सहित अन्य संभावित क्षेत्रों में भूमि चिन्हीकरण कर प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे। इस अवसर पर उद्योग प्रतिनिधि, निवेशक, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ