Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की हुई समीक्षा

फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की हुई समीक्षा

अधिकारियों को दिये आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश

पेयजल के लिए रखे समुचित व्यवस्था

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। केकड़ी क्षेत्र में लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की व्यवस्थाओं, पेयजल, फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिये जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं समस्याओं के संबंध मे अवगत कराया। यह बैठक केकड़ी पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल तथा गर्मी जनित बीमारियों से उपचार पर विशेष ध्यान देने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रखने, गर्मी से बचाव के लिए पंखे, कूलर की व्यवस्था करने तथा लू व तापघात से प्रभावितों के लिए अलग से पलंग आरक्षित रखने के निर्देश दिए। नरेगा कार्य स्थानों पर भी लू तापघात के संबंध में जागरूकता के लिए गतिविधि का आयोजन किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा गर्मी के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए। क्षेत्र से अवैध बूस्टर एवं नल कनेक्शन हटाने के लिए जारी अभियान तेजी लाएं। पानी चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। अधिकारी क्षेत्र में जाकर अंतिम सिरे पर पेयजल सप्लाई के दौरान प्रेशर की जांच करेंगे। समस्त अधिकारी एवं कार्मिक मुख्यालय पर ही उपस्थित रहेंगे। अधिकारी एवं कर्मचारी सक्षम स्तर से अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोडेंगे।

उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए भी पीने के पानी के लिए कमी नहीं रहे। गौशालाओं में भी चारा, पानी एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो। विद्यार्थियों को भी लगातार पानी पीने, तेज धूप में घर में रहने तथा कुछ खाकर बाहर निकलने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत तंत्र का रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य लगातार करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए प्राप्त आवेदनों को तत्काल रिपोर्ट करें। आगामी 10 दिन में अभियान चलाकर समस्त आवेदनों को निस्तारित करें। उद्यान विभाग द्वारा सोलर पंप योजना के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए कृषि पर्यवेक्षकों का सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर के अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी लगातार फील्ड विजिट करेंगे। उनके द्वारा जनसुनवाई, रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम किए जाएंगे। समस्त अधिकारी गर्मी के संबंध में दिए गए निर्देशों की क्षेत्र में पालना सुनिश्चित करवाएंगे। 

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों के साथ फ्लैगशिप योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करें। इन योजनाओं के लक्ष्य से अधिक कार्य करने का प्रयास किया जाना चाहिए। योजनाओं के भौतिक सत्यापन समय पर हो। लाडो प्रोत्साहन योजना में शत प्रतिशत व्यक्तियों को राशि हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाए। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के लिए प्रति ग्राम पंचायत पानी एकत्र होने वाले चार स्थानों का चयन कर बारिश से पहले निर्माण करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए नए ट्रेड में आवेदन करवाएं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के स्वीकृत कार्य बारिश से पहले पूर्ण करवाया जाना आवश्यक है। हरियालो राजस्थान के लिए मानसून से पूर्व लक्ष्य अनुसार तैयारी अभी से आरंभ की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किश्त जारी कर कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि टांटोटी के लिए पेयजल सप्लाई स्थानीय पंप से करने की योजना के अनुसार कार्य करने से स्थानीय निवासियों को सुविधा होगी। केकड़ी शहर में भी पुरानी पाइपलाइन बदलने की आवश्यकता है। केकड़ी सरवाड़ एवं सावर की समस्त कॉलोनियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव में जोड़े जाए। अंतिम सीरे के स्थानों पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर  उपयोगी रहेंगे। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित ट्रोमा सेंटर तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों में पर्याप्त स्टाफ  लगाने से इन भवनों का रखरखाव आसानी से हो पाएगा। विभिन्न विकास कार्यों के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम जल्दी होना चाहिए। कृषि विभाग द्वारा मिनी किट बीज वितरण का कार्य विभागीय निर्देशानुसार ही हो। कादेड़ा रोड का निर्माण कार्य अतिक्रमण हटाकर करें। केकड़ी शहर में गैस लाइन की खुदाई के कारण टूटी हुई सड़कों की मरम्मत साथ-साथ करने के लिए नगरीय निकाय द्वारा संबंधित को पाबंद किया जाए। नरेगा में कन्वर्जेंस के माध्यम से कार्य करवाने की आवश्यकता है। केकड़ी शहर के खुदरा व्यापारियों को मंडी में स्थान मिलने से व्यापारियों तथा नगर वासियों को सुविधा मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बजट में सरकार तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा केकड़ी क्षेत्र को बहुत सौगातें दी गई है। इन बजट घोषणाओं को धरातल पर उतरने की जिम्मेदारी हम सब की है। इसके लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बजट घोषणाओं की साप्ताहिक आधार पर समीक्षा होनी चाहिए। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। अधिकारी क्षेत्र में जाकर कार्य करें। विकसित राजस्थान बनाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर प्रधान होनहार सिंह, उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी एवं डॉ. आस्था शर्मा, तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी दिशी शर्मा सहित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ