अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मोदियाना गली से राठौड़ बाबा की सवारी चैत्र शुक्ल दशमी के अवसर पर 7 अप्रैल सोमवार को आन बान शान के साथ निकलेगी। सोलथम्बा धड़ा फरीकेन की ओर से निकाली जाने वाली इस सवारी के साथ व्यास गली, होलीदड़ा, सर्राफा पोल व खटोलापोल के ईसरजी व गणगौर माता के जोड़े भी निकाले जाएंगे। शुक्रवार से निकाले गए ईसरजी व गणगौर माता के इन जोड़ों का इन दिनों सांयकाल भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सोमवार को शाम 7:15 बजे राठौड़ बाबा की सवारी मोदियाना गली से प्रारंभ होकर व्यास गली, खटोला पोल, होलीदडा, लक्ष्मी चौक, नया बाजार, छोड़, आगरा गेट होती हुई भोजनशाला पहुंचेगी, जहां विश्राम कर पुनः रवाना होंगे । सभी सवारियों के साथ ढोल, बैंड बाजे, सजावट रोशनी, आकर्षक रंगीन रोशनी की व्यवस्था रहेगी । नया बाजार चौपड़ पर बैंड वालों में पुराने गीतों पर कंपटीशन होगा । अपनी सुमधुर धुनों से आमजनता के बीच अपना प्रदर्शन करते है । जनता की तालियों से उनको और जोश आ जाता है । अधिकतर मुकाबले पुराने फिल्मी गानों पर होती है । इसके लिए बैंड वाले काफी दिनों पूर्व से रिहर्सल शुरू कर देते है । अच्छे बजाने वालों पर रुपए न्योछावर करते है । शनिवार को घसेटी मौहल्ला में भी ईसरजी व गणगौर माता के जोड़ों को कक्षों से बाहर लाकर विराजमान किया गया। भक्तों ने यहां पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की। आठ अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से श्री गणगौर माता व श्री ईसर जी महाराज के दर्शन होंगे।
श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा की ओर से चैत्र शुक्ल पक्ष की बारस को निकाली जाने वाली गणगौर की सवारी 9 अप्रैल को शाम 7:15 बजे से निकाली जाएगी। यह सवारी घसेटी मौहल्ला से शुरू होकर नला बाजार, खजाना गली, घी मंडी, नया बाजार चौपड़ होती हुई आगरागेट भोजनशाला पहुंचेगी। जहां पूजा-अर्चना के बाद पुनः इसी मार्ग से होती हुई घसेटी बाजार पहुंचेगी ।
0 टिप्पणियाँ