अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भारतीय शिक्षण मण्डल चित्तौड़ प्रान्त अजमेर महानगर द्धारा 56वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग अजमेर के पूर्व उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ सुभाष मिश्र, मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम मंत्री , प्रान्त प्रतिनिधि केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान प्रोफेसर अंजलि शर्मा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रमुख रवीन्द्र शर्मा द्वारा की गई ।
मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । दिनेश ओझा द्धारा संगठन मंत्र, महावीर सिंह राठौड़ द्धारा ध्येय श्लोक, डॉ राधाकिशन मोटवानी द्धारा ध्येय वाक्य प्रस्तुतीकरण किया गया । ततपश्चात प्रोफेसर अंजलि शर्मा द्वारा शिक्षण मण्डल का परिचय, इतिहास, उपलब्धियां, मण्डल संचालन, कार्य प्रणाली,गतिविधि, कार्य विभाग आदि की जानकारी दी गई । दिनेश ओझा ने हिन्दू जगेगा देश जगेगा गीत की प्रस्तुति दी ।
मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम मंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा व्यवस्था में भारतीयता लाने हेतु अभिभावकों, शिक्षकों , शिक्षा संस्थानों तथा विधार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाये । कार्यशालाओं के द्धारा कोचिंग संस्थानों में बच्चों को नैतिक जिम्मेदारी आदि की जानकारी देना आवश्यक है । मुख्य वक्ता डॉ सुभाष मिश्र ने शिक्षा में रामत्व विषय पर विस्तार से बताया कि यह बहुत बड़ा और विशाल क्षेत्र है । हम सुनते हुए आयें है कि बच्चों में सर्वांगीण विकास, बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक, विकास बच्चों में बहुत कुछ पहले से भीतर है बस उनको बाहर निकाल कर राम के जीवन से सभी आचरण, गुणों, आज्ञाकारीता, अनुशासन, आर्दशों मर्यादित जीवन की कला कौशल निपुणता सोचने समझने की क्षमता, गुरु के प्रति आदर अनुसरण कर शिक्षा में रामत्व विषय का समावेश कोशल्या मां का प्रेम उसी के अनुसार कैकेई सुमित्रा की तरह आदर सम्मान का भाव सकारात्मक सोच आदि को अध्यापकों में रामत्व का समावेश, पुरुषार्थ व्यवहार आदि राम के गुणों को उतारना ही रामत्व है रघुकुल रीत सदा चली आई .......आदि का बोध सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना सभी क्षेत्रों में जोड़कर शिक्षा में रामत्व मधुर भाव से स्थापित हो, यही भावना होनी चाहिए । आभार डॉ अनिल गुप्ता द्धारा व्यक्त कर बताया कि आप सभी ने गागर में सागर भर दिया है । डां चेतना उपाध्याय के प्रार्थना एंव कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । मंच संचालन दिनेश कुमार ओझा द्धारा किया गया ।
0 टिप्पणियाँ