Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर पुष्कर घाटी नौसर माता मंदिर में मनाई रामनवमी

अजमेर पुष्कर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर में मनाई रामनवमी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चैत्र नवरात्र में रविवार को पुष्कर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर में रामनवमी हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से मनाई गई । इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया । आकर्षक रंगीन लाइटों से रोशनी की गई । दिन भर भक्तो का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा । शंख एवं घड़ियालों की गूंज रही । भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने माता को लाल चुनरी, श्रीफल, सोलह श्रृंगार सामग्री, फल, माला, अन्य पूजन सामग्री चढ़ा कर घर परिवार में खुशहाली की कामना की । शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें गायक कलाकारों ने माता के गुणगान करते हुए संगीतमय प्रस्तुतियां दी । मैया की आराधना एवं भक्ति के भजन गाए । भजनों पर श्रोताओं ने नाचते हुए अपनी भक्ति भावना प्रकट की । मंदिर में स्थापित नौ देवियों की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया । विशेष आरती हुई । साथ ही आम भंडारा में प्रसाद वितरित किया । मुख्य उपासक रामकृष्ण महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया ।  मंदिर में स्थापित शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया । देर रात तक भजनों की सरिता में श्रद्धालुओं ने गोते लगाए । नौ दिन तक कार्यक्रम में हनुमान चालीसा, सुंदर कांड पाठ, कन्या पूजन आदि कार्यक्रम हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ