Ticker

6/recent/ticker-posts

राजेश शर्मा जीएमटी कॉर्डिंनेटर नियुक्त

राजेश शर्मा जीएमटी कॉर्डिंनेटर नियुक्त

उदयपुर (अजमेर मुस्कान) ।
लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 लयनवादी वर्ष 2025-26 के प्रान्तपाल लायन राम किशोर गर्ग द्वारा लायन राजेश शर्मा को जीएमटी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है । 

डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन्स क्लब ऋषभदेव के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य लायन राजेश शर्मा को ग्लोबल मेंबरशिप टीम  के प्रांतीय समन्वयक के महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया गया । वर्तमान में अंतराष्ट्रीय  द्वारा चलाए जा रहे मिशन 1.5 के मध्यनजर यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

लायन शर्मा क्लब में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रान्तीय कार्यकारिणी में प्रतिवर्ष अहम जिम्मेदारी निभाते रहे है। उनके इस पद पर मनोनय से क्लब सदस्य हर्षित है । उनका कार्यकाल एक जुलाई 25 से 30 जून 26 तक रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ