Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी विभाग हुआ अपग्रेड


मरीजों को मिली उन्नत तकनीक की एमआरआई मशीन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर ने अपने रेडियोलॉजी विभाग को अपग्रेड किया है। अब रोगियों को 1.5 टेस्ला मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) मशीन से शरीर के अंदर की बेहतर छवियां उपलब्ध होंगी,जिससे रोगी का सटीक उपचार संभव हो सकेगा।

मित्तल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने मीडिया को जानकारी दी कि निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल एवं सार्थक मित्तल ने हॉस्पिटल के चिकित्सक गण, अधिकारियों और तकनीकी स्टाफ की उपस्थिति में अपग्रेड एमआरआई विभाग का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इससे पूर्व उदयपुर अमेरिकन हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रामवीर सिंह ने हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित तकनीकी संगोष्ठी(सीएमई) में उन्नत तकनीक की एमआरआई मशीन की कार्य प्रणाली और खूबियों के बारे में पावर प्रजेंटेशन के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मशीन रोगी को स्कैन करने में समय कम लेती है और इमेज क्वालिटी बेहतरीन देती है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के एमआरआई विभाग का डिजाइन इस तरह किया गया है कि रोगी को वहां का माहौल अनुकूल महसूस होगा।

इस मौके पर मित्तल हॉस्पिटल की रेडियोलॉजिस्ट डॉ गरिमा खींची ने बताया कि अपग्रेड एमआरआई मशीन का रोगियों को काफी लाभ मिलने वाला है। एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) एक प्रकार का स्कैन है जिसका उपयोग डॉक्टर  शरीर के अंदर हड्डियों, ऊतकों और अंगों की बेहतर व विस्तृत छवियां देखने के लिए करते हैं। एमआरआई अत्यधिक विस्तृत चित्र बनाने के लिए मजबूत चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो तरंगों का उपयोग करता है, जो सीटी स्कैन या एक्स-रे की तुलना में बहुत अधिक विस्तृत होते हैं।

उल्लेखनीय है कि एमआरआई तब जरूरी हो जाता है जब सीटी स्कैन या एक्स-रे से रोगी की बीमारी के कारण के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती। एमआरआई से कई स्थितियों का पता  आसानी से लग सकता है और शरीर के उन हिस्सों की स्पष्ट तस्वीरें मिल जाती हैं जिन्हें एक्स-रे, सीटी स्कैन या अल्ट्रासाउंड अच्छी तरह से नहीं दिखा पाते हैं। यह मस्तिष्क, रीढ़, जोड़ों, उपास्थि, स्नायुबंधन, टेंडन की जांच करने और संक्रमण, सूजन या ट्यूमर का पता लगाने के लिए बेहद उपयोगी है।

निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने इस मौके पर रेडियोलॉजी विभाग की नई टीम को पूर्ण निष्ठा और रोगी के प्रति जिम्मेदारी के समर्पण भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल अपने ध्येय वाक्य आपका स्वास्थ्य संरक्षण पर खरा उतरते हुए विगत 20 सालों से रोगियों के विश्वास पर एक ही छत के नीचे समस्त स्वास्थ्य सेवाएं देने को संकल्पित है। इस अवसर पर वाइस प्रेसीडेंट सीए डॉ श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, एमएस डॉ जे एल गार्गिया, वीपीओ डॉ विद्या दायमा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ गरिमा खींची, डॉ प्रगति गक्खड़,नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट राजेन्द्र गुप्ता सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ