Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान समारोह : अजमेर के घनश्याम ठारवानी को फनकार अवार्ड से नवाजा गया

दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान समारोह : अजमेर के घनश्याम ठारवानी को फनकार अवार्ड से नवाजा गया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अखिल भारतीय सिंधी बोली साहित्य सभा व सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा आर्य ऑडिटोरियम लाजपत नगर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में अजमेर निवासी घनश्याम ठारवानी भगत को फनकार अवार्ड से नवाजा गया। 

संस्था के अध्यक्ष शंभू जयसिंघानी व व अंजलि तुलसियानी ने बताया कि सिंधी कला, साहित्य, संस्कृति में विशेष सेवाएं देने के लिए घनश्याम ठारवानी भगत को संस्था द्वारा 50000 की राशि का चैक, मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी, विधायक तरविंदर सिंह मारवा, विधायक शिखा राय रहे। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के निर्देशक डॉ. रवि प्रकाश टेकचंदानी, सिंधी अकादमी दिल्ली के सचिव रमेश एस. लाल, संस्था के सदस्य धीरज नावानी, एमके जसवानी, देवी बदलानी आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ