अधिकारियों को दिये आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश
पेयजल के लिए रखे समुचित व्यवस्था
फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की हुई समीक्षा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों एवं अग्रिम व्यवस्थाओं, पेयजल, फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिये शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने अत्यधिक गर्मी के मध्यनजर जिले में लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रखने, गर्मी से बचाव के लिए पंखे, कूलर की व्यवस्था करने तथा लू व तापघात से प्रभावितों के लिए अलग से वार्ड आरक्षित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा गर्मी के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। ट्यूबवेल सहित पेयजल स्त्रोतों से जुड़े कन्टन्जेन्सी एवं इमरजेंट कार्य एक सप्ताह पूर्ण करने का प्रयास करें। इससे इन कार्यों का लाभ इसी गर्मी में मिल सकेगा। क्षेत्र से अवैध बूस्टर एवं नल कनेक्शन हटाने के लिए जारी अभियान तेजी लाएं। पानी चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। अधिकारी क्षेत्र में जाकर अंतिम सिरे पर पेयजल सप्लाई के दौरान प्रेशर की जांच करेंगे। जांच के उपरांत कंप्लायंस रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। रूपनगढ़ क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए विशेष जोर दिए जाने की आवश्यकता है। हैण्डपम्प की मरम्मत 48 घण्टे में करना सुनिश्चित करें। अधिकारी एवं कर्मचारी सक्षम स्तर से अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार श्रमिकों के लिए तेज धूप में विश्राम, छाया, पानी तथा ओआरएस की उपलब्धता रखे। तेज धूप के दौरान कार्य करने से बचना चाहिए। पशुओं के लिए भी पीने के पानी के लिए कमी नहीं रहे। गौशालाओं में भी चारा, पानी एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो। विद्यार्थियों को भी लगातार पानी पीने, तेज धूप में घर में रहने तथा कुछ खाकर बाहर निकलने के लिए प्रेरित करें। विद्यालयों में प्रार्थना स्थल छायादार स्थान पर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत तंत्र का रखरखाव एवं मरम्मत प्रातःकाल ही करना चाहिए। यह कार्य लगातार करें। तंत्र में फाल्ट आने पर तुरंत ठीक किया जाए। ट्रांसफॉर्मर निर्धारित समयावधि में बदलंे। अधिकारी समस्याओं के समाधान क्षेत्र में जाकर करेंगे। बिजली कटौती से सम्बन्धित डाटा प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ साझा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर के अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी लगातार फील्ड विजिट करेंगे। उनके द्वारा जनसुनवाई, रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम किए जाएंगे। समस्त अधिकारी गर्मी के संबंध में दिए गए निर्देशों की क्षेत्र में पालन सुनिश्चित करवाएंगे। अधिकारी फिल्ड विजिट के दौरान स्वयं हैण्डपम्प चलाकर देखेंगे। अन्नपूर्णा रसोई में जांच के दौरान ओआरएस घोल उपलब्ध होने की भी जांच करें। खाद्य पदार्थो के सेम्पल लेने की संख्या तथा गति बढाएं जाने की आवश्यकता है।
फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा भी वीसी के दौरान की गई। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों के साथ फ्लेगशिप योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करें। इन योजनाओं के लक्ष्य से अधिक कार्य करने का प्रयास किया जाना चाहिए। योजनाओं के भौतिक सत्यापन समय पर हो। फार्म पॉण्ड योजना के लिए उपखण्ड अधिकारी आमजन को प्रेरित करेंगे। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के लिए विकास अधिकारी प्रति ग्राम पंचायत पानी एकत्र होने वाले एक स्थान का चयन कर बारिश से पहले निर्माण करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रति ग्राम पंचायत 3-3 अन्य स्थानों का भी चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्राी शिक्षित राजस्थान अभियान के अन्तर्गत पूर्व के आकलन में पाई गई कमियों को दूर करें। प्रधानमंत्राी विश्वकर्मा योजना के लिए उपखण्ड अधिकारी आवेदन करवाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ