अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बैठक में कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि बच्चों से मां-बाप की काफी अपेक्षाएं रहती हैं। होनहार बच्चों के साथ ही पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के मनोविज्ञान को समझकर कोचिंग संचालक उनके साथ पारिवारिक सदस्य के रूप में सद्धव्यवहार कर उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित करें। जिला कलक्टर ने जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इसमें अध्यनरत विद्यार्थियों को मानसिक संबल एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में कोचिंग विद्यार्थियों से संबंधित सभी हॉस्टल्स का सर्वे कर पूरा बायोडाटा तैयार कर जिला प्रशासन को अवगत करवाएं। साथ ही इन सभी हॉस्टल्स के मालिकों एवं वार्डन की गेटकीपर की ट्रेनिंग सुनिश्चित कर विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं का समाधान करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त कोचिंग संस्थान राज्य सरकार, सर्वाेच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर कोचिंग संस्थानों के संबंध में जारी किए गए आदेशों-निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त कोचिंग संस्थान अपने संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल क्लिनिक की सुविधा रखने के साथ ही सुझाव पेटिका स्थापित करें। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के असेसमेंट टेस्ट का परिणाम सार्वजनिक रूप से नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें।कोचिंग संस्थानों को उनके यहां कार्यरत मनोवैज्ञानिक काउंसलर्स की संख्या और उनके द्वारा की गई काउंसलिंग का रिकॉर्ड साझा करने तथा जिन संस्थानों में काउंसलर नियुक्त नहीं है वहां पर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थानों के हॉस्टल वार्डन, चपरासी, स्टाफ की भी ट्रेनिंग करवाने के साथ ही साप्ताहिक अवकाश रखे जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि कोचिंग के छात्रों की छुट्टी के समय पुलिस मित्र के साथ-साथ निजी कार्मिक, होमगार्डस की नियुक्ति भी करवाएं ताकि यातायात बाधित नहीं हो। उन्होंने कोचिंग संस्थानों के हॉस्टल संचालकों की माह में एक बार बैठक आयोजित करने, मोटिवेशनल व्याख्यान, केरियर काउंसलिंग आयोजित करने के निर्देश दिए। आपातकाल के लिए सुरक्षा उपकरण को सुचारू अवस्था में रखे। साथ ही जिला प्रशासनों के संपर्क सूचना रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल, विभागीय अधिकारी एवं कोचिंग संचालक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ