Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध खनन की रोकथाम पर जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अवैध खनन की रोकथाम पर जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले में अवैध खनन गतिविधियों तथा खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने अवैध खनन, भंडारण एवं निर्गमन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष जांच टीम के समस्त विभागों को अभियान रूप में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह अभियान लगातार जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, जिला प्रशासन, वन, परिवहन और खनन विभाग को आपसी समन्वय बनाकर काम करना होगा। इससे अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। अवैध खनन करने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति एवं उपकरण जब्त करने को निर्देशित किया। चिन्हित संदिग्ध क्षेत्रों में आकस्मिक संयुक्त कार्रवाई करने एवं नदी के पाट क्षेत्र से बजरी खनन पर विशेष नजर रखने को निर्देशित किया। रात्रि के दौरान अवैध खनन रोकने के लिए भी कार्यवाही जारी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन की रोकथाम के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध खनन की गतिविधियों की सूचना मिलने पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण एवं अन्य गतिविधियां की जानी चाहिए। इसके लिए सभी लीजधारकों को पाबंद किया जाए। लीजधारक द्वारा खनन आरम्भ करते समय की गई एनवायरमेंट कन्सेन्ट को लागू कराए। पुलिस विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने के साथ ही विभिन्न स्थानों की जांच की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त प्रवीण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, खनि अभियंता एस.एन. कुमावत, पर्यावरणविद प्रो. प्रवीण माथुर, हिन्दुस्तान जिंक के प्रबन्धक वीरेन्द्र कश्यप, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा सहित सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ