Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को संस्थान प्रबंधन समिति की बैठक जयपुर के उद्योगपति एवं आईएमसी अध्यक्ष श्री एन.के. जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि प्रबंधन समिति की बैठक में महिला आईटीआई के निरन्तर विकास पर चर्चा हुई। नए व्यवसाय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई। सभी सदस्यगण छात्राओं से रूबरू हुए। साथ ही संस्थान में संचालित व्यवसायों के प्रचुर प्रचार प्रसार एवं होर्डिंग लगवाने का निर्णय लिया गया। संस्थान में संचालित प्रशिक्षण स्तर की समस्त सदस्यों ने सराहना की एवं स्वयं के माध्यम से छात्राओं को स्थानीय रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करने की घोषणा की।

बैठक में स्थानीय उद्योगपति एवं सदस्यगण एस.डी. बाहेती, रमेश तापड़िया, मुक्ता अग्रवाल प्राविधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर, रोजगार विभाग के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी, पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद राजकुमार, सदस्य छात्रा सुश्री रश्मि, समूह अनुदेशक रविन्द्र सिंह रावत एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद रैगर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ