अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का दो दिवसीय 8वां प्रांतीय अधिवेशन लक्ष्य विवेचना का आयोजन उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में सेवा और संस्कार की भावना के साथ आयोजित किया गया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रांतपाल (2025-26) लायन रामकिशोर गर्ग ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई । ताकि अपने दायित्व के अनुसार कार्य योजना बना कर समय पर क्रियान्वयन कर सके । प्रांत की नई टीम इस तरह है - प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, निवर्तमान प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, कुचामन सिटी, प्रथम उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, भीलवाड़ा, द्वितीय उपप्रांतपाल लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा चीफ पैटर्न लायन वी के लाडिया, उदयपुर, लायन ओ एल दवे, अजमेर, कैबिनेट एडवाइजर एवं जीएलटी गाइड लायन अनिल नाहर, उदयपुर, कैबिनेट एडवाइजर एवं जीईटी गाइड लायन सतीश बंसल, अजमेर , चीफ मेंटर एवं जीएमटी गाइड लायन राजेंद्र अग्रवाल, कोटा, जीएसटी एवं एलसीआईएफ ग्रांट कॉर्डिनेटर लायन डॉ संजीव जैन, जोधपुर, प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन एलआईसी, अजमेर प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन जे के जैन, अजमेर को शामिल किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ