Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब का 8 वां प्रांतीय अधिवेशन 19 को उदयपुर में

लायंस क्लब का 8 वां प्रांतीय अधिवेशन 19 को उदयपुर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का 8वां प्रांतीय अधिवेशन लक्ष्य विवेचना का आयोजन 19-20 अप्रैल को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में सेवा और संस्कार की भावना के साथ आयोजित किया जाएगा । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन नरेश अग्रवाल करेंगे ।मुख्य वक्ता पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विजयकुमार राजू एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया होंगे । 

प्रांतीय सचिव लायन सुभाष जैन ने बताया कि लायंस क्लब उदयपुर हिरणमगरी, नीलांजन एवं युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहें इस अधिवेशन में प्रांत के उपप्रांतपाल द्वितीय (2025-26) के लिए भी चुनाव होंगे । प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर सैनी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को मध्याह्न 12.30 बजे रजिस्ट्रेशन एवं फेलोशिप होगा । अपराह्न 2.15 बजे उद्घाटन सत्र होगा । अधिवेशन का प्रथम सत्र रात्रि 9.30 बजे होगा । 20 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे द्वितीय सत्र होगा । 11 बजे संभाग अनुसार बेनर प्रस्तुतीकरण होगा । 2 बजे ओपन हाउस एवं 2.30 बजे अंतिम सत्र होगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ