अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर ने अपनी नई कार्यकारिणी वर्ष 2025 -26 की घोषित की गई जिसमें लायन अशोक जैन पहाड़िया को अध्यक्ष, लायन मनीष कुमार शर्मा को सचिव और लायन अशोक बंसल को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि यह क्लब अजमेर का सबसे पुराना और सर्वाधिक सक्रिय सदस्य संख्या वाला संगठन है । जो विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में संलग्न रहता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, जरूरतमंदों के लिए निस्वार्थ सेवा प्रदान करना है। क्लब के प्रमुख सेवा क्षेत्रों में मुक बधिर, मंदबुद्धि बच्चों की सहायता, जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा सहायता, पशु कल्याण, स्कूली बच्चों को शिक्षा सामग्री एवं वस्त्र प्रदान करना, और बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना शामिल है। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई,25 से 30 जून 2026 तक रहेगा । उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग एवं क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में नए वर्ष में क्लब और नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा ।
इस अवसर पर लायन आर पी शर्मा, लायन जे के जैन, लायन अशोक जैन, लायन दिनेश लाहोटी, लायन दीपक केवलीरमणि, लायन वाई एस झाला, लायन हेमंत शारदा, लायन रमेश तापड़िया सहित लायन सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ