Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

राजकीय महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने राजकीय महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सेवाओं तथा निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने ओपीडी, ब्लड सेंटर, पैथोलॉजी लेब, संस्थापन शाखा, लेबर रूम तथा अन्य प्रमुख अनुभागों का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं और उपकरणों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रस्तावित कार्यों जैसे टिन शेड निर्माण, उपकरण खरीद, बेडशीट व्यवस्था, वातानुकूलन ईकाई की स्थापना आदि की तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुमोदित प्रस्तावों की क्रियान्विति समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित की जाए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल स्टाफ पूरी तत्परता से कार्य करे। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, विद्युत और वातानुकूलन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों के साथ-साथ लू एवं तापघात जैसी बीमारियां भी सामने आ सकती है। इनके उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं एवं उपचार सुनिश्चित किया जाए। आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त संसाधन भी तैनात किए जाने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जानी चाहिए। चिकित्सालय के वार्डों में भर्ती मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखे। वार्डों के समस्त पंखे एवं कुलर कार्यशील रहने चाहिए। किसी उपकरण के खराब होने पर तुरन्त मरम्मत सुनिश्चित की जाए। परिजनों के बैठने के स्थान पर भी मूलभूत सुविधाए होनी चाहिए। 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल समरिया, राजकीय महिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा पचौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, डॉ. कांति यादव, डॉ. दीपाली जैन, डॉ. रूपचंद यादव, लेखाधिकारी दिलीप सिंह नरूका, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ