अजमेर (अजमेर मुस्कान)। संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर द्वारा मंगलवार को राजकीय आईटीआई का पूर्व सूचित निरीक्षण किया गया। संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा के साथ कार्यशाला में विभिन्न व्यवसायों में उपलब्ध मशीनरी एवं टूल्स आदि की कमी-बेशी की जानकारी ली। कार्यशाला के विभिन्न व्यवसायों का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए जॉब चैक किए। प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप कर रूबरू हुए। उन्होंने अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण रिकॉर्ड चैक कर संस्थान में दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की। प्रशिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार के लिए सुझाव दिए। उन्होनें आईटीआई के समस्त स्टॉफ से मुलाकात कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधार करने के निर्देश दिए। संस्थान की साफ-सफाई, समय की पाबंदी के लिए सभी को निर्देशित किया। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के मुख्य सचिव श्री समित शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों अनुसार निरीक्षण कर संस्थान एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ