Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया । मंदिरों में शुक्रवार से ही जन्मोत्सव तैयारियों के तहत विशेष सजावट और रोशनी की गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को दोपहर बारह बजे हनुमानजी की जन्म आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया । जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के कई मंदिरों व स्थानों पर रात्रि जागरण, अखण्ड श्री रामायण पाठ व श्री सुन्दरकांड पाठ के आयोजन किए गए। बजरंगगढ़ बालाजी मंदिर मे सुबह नौ बजे से सुन्दरकांड का संगीतमय पाठ हुआ। दोपहर बारह बजे महाआरती की गई एवं हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । छप्पन भोग लगाया गया । तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । नयाबाजार स्थित शिवबाग में सगाई वाले बालाजी मंदिर में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया । पुजारी श्याम सुंदर ने महाआरती की । तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया । यहां पान का बीड़ा चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा । ऋषि घाटी स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में सजावट की गई । डॉ विष्णु चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर हनुमानजी की प्रतिमा का महाश्रृंगार किया गया । आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । 

इस अवसर पर अजयपाल, सत्यनारायण, राम, शिव, डॉ अश्वनी, डॉ श्रेयांश सहित अन्य उपस्थित थे । कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, आरएएस अरुण गर्ग, आभा गांधी, कमल गंगवाल, संजय जैन, अशोक मुद्ग़ल, राजेंद्र गांधी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ