अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब अजमेर प्रीमियम अपने द्वारा वर्ष भर किए जाने वाले अनेकों प्राइम प्रोजेक्ट कार्यक्रमों में से ,वर्ष में दो बार शारदीय एवं चैत्र नवरात्र मे *कन्या पूजन* कार्यक्रम वृहद स्तर पर अजमेर और उसके आस पास के बालिका विद्यालयों की कन्याओं एवं खुले आसमान के तले तारों की छांव में निवासित कर रहे गरीब परिवारों की कन्याओं का, क्लब परिवार की महिला सदस्यों द्वारा, चंदन, पूजन, वंदन कर भोजन के पैकेट्स एवं दक्षिणा देते हुए माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि सभी क्लब सदस्य कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास में माता रानी के मंदिर में माता का पूजन आरती करके एवं भोग लगा कर प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया ।
उसके पश्चात सभी सदस्यों की सहभागिता से तैयार करवाए गए 1171भोजन पैकेट्स जिसमें पूरी, हलवा,चने की,आलू की सब्जी, दक्षिणा सहित क्लब सदस्यों की टीम बना कर शहर की चारों दिशाओं में कन्याओं को वितरित करवाए गए ।
0 टिप्पणियाँ