Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में किया गया लोक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतीकरण

जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में किया गया लोक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतीकरण

कवि सम्मेलन में वही काव्य रस की धारा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर मेडिकल काॅलेज सभागार में आयोजित हुआ। इसमें लोक कलाकारों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रामुक्त किया गया। कवि सम्मेलन में काव्य रस की धारा बही। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल ने कलाकारों एवं कवियों को सम्मानित किया।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक योगेश कुमार खत्री ने बताया कि राजस्थान दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। आगंतुकों का स्वागत कच्ची घोड़ी एवं अन्य लोक वाद्यों के द्वारा हुआ। धर्मा भाट के दल ने कच्ची घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। पुष्कर के सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक कैलाश सोलंकी के दल ने आत्म विभोर करने वाला नगाड़ा वादन किया।

उन्होंने बताया कि गनाहेड़ा के किशना राम के दल ने लोक वाद्य रावण हत्था का वादन किया। इनके साथ संतोष एवं हर्षा देवी ने बन्ना म्हारा केसरिया हजारी गुल का फूल का कमाल का लोक गायन प्रस्तुत किया। उनके साथ गंगाराम के द्वारा वादन नृत्य की प्रस्तुति भाव विभोर करने वाली रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ