स्वामी हिरदाराम जी की प्रेरणा से मानव सेवा ही माधव सेवा : किशनानी
राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार द्वारा समिति अजयनगर में बहिराणा व छेज की शानदार प्रस्तुति
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित चेटीचंड पखवाडे़ के 14वें दिन ताराचंद हूंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा की ओर से चिकित्सा शिविर में आश्रम के आवासियों सहित 100 के करीब मरीजों का सरकारी व प्राईवट प्रशिक्षित डॉक्टर्स की टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श, जांचें व दवाईयां वितरित की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ में झूलेलाल की जोत जलाकर किया गया।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशननी शिविर की जानकारी देते हुए बताया संस्था पिछले 2 वर्षों से लगातार सेवा के कार्य कर रहा है, स्वामी हिरदाराम की प्रेरणा से मानव सेवा ही माधव सेवा है, पथ पर यह शिविर लगाया गया है, जिसमें आवासियों के साथ शहरवासीयों ने इस शिविर का लाभ उठाया है।
कार्यक्रम संयोजक व ट्रस्टी डॉ. भरत छबलानी ने बताया कि मेडिकल चेकअप कैम्प में संस्था द्वारा चेटीचंड के उपलक्ष में पूरे शहर के नागरिकों के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमें कार्यालय अधीक्षक सामूहिक चिकित्सा संघ, प्रमुख्या चिकित्सा अधिकारी राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय, कोटड़ा सहित शहर के प्राइवेट डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें डॉ अनुराग तिवारी सीनियर गैस्ट्रोलॉजी विभाग, ओम प्रकाश ईनानी सर्जन, डॉ दिलीप नागरवाल सहायक आचार्य न्यूरोलॉजी विभाग, डॉ गोविंद सिंह कटिहार, डॉ अजय महावर मेडिसिन, डॉ हिम्मत सिंह, डॉ जयप्रकाश केवलानी रेसपैटरी मेडिसिन, डॉ मनोहर गुरनानी एम डी शिशु रोग, डॉ दीपक मंघनानी एमसीएच यूरोलॉजी, डॉ भाविका मोरियानी फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ माया गुरनानी एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ भूमिका भम्भानी होम्योपैथिक फिजिशियन, डॉ नमन गर्ग स्पीच थैरेपिस्ट, डॉ श्रेया श्रीवास्तव कान नाक व गला सर्जन, डॉ राजेंद्र हेड़ा ऑर्थाेपेडिक कंसलटेंट, डॉ सुरेश जय सिंघानी फिजिशियन, डॉ संदीप रावत जे एल एन कार्डियोलॉजिस्ट परामर्श दिया व वहीं नर्सिंग ऑफिसर, लैब टैक्नीशियन, उच्छब लाल चौधरी, मनीष मीणा, मोहित चौहान, मनस्वी दाधीच, अंबिकेश दाधीच, गौरव वैष्णव, सनोज धाकड़, शोभित खींची, अमन सिंह, जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, नगेंद्र सिंह, मोहम्मद फरमान ने सभी मरीजों की जांच की। डॉक्टर्स को अजमेर के इतिहास पर रचित पुस्तक अजमेर एट ए ग्लांस भेट की गई।
इस अवसर पर शंकर बदलानी ने संचालन, धन्यवाद गिरधर तेजवानी व परिचय रमेश टिलवाणी ने दिया। इस अवसर पर जी डी वरिंदानी, , लाल नाथानी, चंद्र नोतानी, ईसर भम्भानी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघानी, भगवान साधवानी, शंकर बदलानी, नरेंद्र कलवानी, भगवान कलवानी, मुकेश आहुजा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार द्वारा समिति अजयनगर में बहिराणा व छेज की शानदार प्रस्तुति
राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार द्वारा आयोजित स्वामी टेऊराम मंदिर, माँ देवी मेंशन (मीना मेंशन ) के पास, अजयनगर में पखवाड़े के तहत चेटीचंड के उपलक्ष में धार्मिक आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय जन सेवा समिति के संस्थापक नानक गजवानी व अध्यक्ष मनोज झामनानी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार साय अजयनगर मे चंद्र भगत एण्ड पार्टी द्वारा साईं झूलेलाल साहिब का बहिराणा साहिब व समिति के सदस्यों द्वारा छेज़ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत कंवलप्रकाश किशनानी व महेंद्र कुमार तीर्थंणी, लाल नाथाणी द्वारा जोत जगाकर किया जायेगा।
इस अवसर पर नसरपुर झूलेलाल मन्दिर के जय प्रकाश मंघनाणी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के राम बालवाणी, झूलेलाल मन्दिर वैशालीनगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, विधायक अनीता भदेल, पार्षद हेमलता खत्री, मोहन लालावाणी, हरीश गजवाणी, रमेश लखाणी, थांवरदास टोराणी, भगवान दास हरवाणी, चंद्र लखानी, ज्योति लालवाणी, दिलीप लालवाणी, मनोज़, शंकर सभनाणी, किशोर विधाणी, अशोक पमनाणी के मार्निग वाक ग्रुप के 25 सदस्यों का सम्मान किया गया।
4 अप्रेल हो होने वाले कार्यक्रम
शनिवार शाम 6 बजे से छठी उत्सव इच्छापूुर्ण झूलेलाल मन्दिर द्वारा चांद बावडी में किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजक गोविन्द पारवाणी, अध्यक्ष राम बलवाणी रहेंगे।
शनिवार शाम 6 बजे से छठी उत्सव झूलेलाल सेवा मण्डली वैशाली नगर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजक खुशीराम इसराणी, अध्यक्ष प्रकाश जेठरा रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ