Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क चिकित्सा शिविर 3 को, अमरापुर सेवा घर में

मरीजों को जांचे व दवाईयां भी वितरण होगा

निःशुल्क चिकित्सा शिविर 3 को, अमरापुर सेवा घर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित चेटीचण्ड पखवाडे के 14वें दिन ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा की ओर से और से निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैप 3 अप्रेल को सुबह 10 से 1 बजे तक लगाया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक व ट्रस्टी डॉ. भरत छबलानी ने बताया कि मेडिकल चेकअप कैम्प में संस्था द्वारा चेटीचंड के उपलक्ष में पूरे शहर के नागरिकों के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमें शहर के प्रमुख डॉ. श्रेया श्रीवास्तव- कान, नाक और गला सर्जन, डॉ. जयप्रकाश केवलानी-एमबीबीएस, एमडी रेसपेटरी मेडिसीन, कन्सलटेन्ट पल्मोनोलॉजिस्ट एण्ड जनरल फ़िज़िशियन, डॉ. राजेन्द्र हेडा ऑर्थापेडिक कन्सल्टेंट्स, डॉ. दीपक मंघनानी- एमसीएच यूरोलॉजी डॉ. भूमिका भम्भानी हॉमियोंपेथीक फिजिशियन, डॉ. मनोहर गुरनानी- एम.डी. (शिशु रोग), बाल रोग एवं नवजात शिशु रोग विषेशज्ञ, डॉ. माया गुरनानी-एम.डी. स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. भाविका मोरयानी फिजियोथेरिपिस्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग से भी अपनी सेवाएं देंगे ओर निःशुल्क दवाईया वितरित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ