Ticker

6/recent/ticker-posts

बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं पर गंभीरता सके अमल करें विभाग - जिला कलक्टर

बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं पर गंभीरता सके अमल करें विभाग - जिला कलक्टर

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने से संबंधित बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं पर गंभीरता से अमल करें। विभाग तय निर्देशों की पालना करें तथा आमजन को राहत प्रदान करें। जिले में विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एवीवीएनएल के अधिकारियों को कुसुम योजना के घटक ए के अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना, घटक बी के तहत किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करवाने, तथा घटक सी के लिए किसानों को योजनाओं के लाभ से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही 33 केवी जीएसएस की स्थापना, फीडर सेग्रेगेशन और बाइफरकेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

उन्होंने कृषि क्षेत्र की योजनाओं में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत तारबंदी एवं फार्म पॉन्ड निर्माण के साथ-साथ ग्रीनहाउस, शेडनेट, मल्चिंग, स्पि्रंकलर आदि के वितरण को लक्ष्यानुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अंतर्गत जल पुनर्भरण के लिए सामाजिक संस्थाओं एवं भामाशाहों को प्रेरित करने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार जल संरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यों की समीक्षा की गई। शहरी क्षेत्रों में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे, नक्शा निर्माण एवं पट्टा वितरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता देने और उनके समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली 87 ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश भी दिए।

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों के अनुमोदन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति पर चर्चा करते हुए आवंटन और निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत आगामी मानसून से पूर्व लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइपलाइनों की लगातार मॉनिटरिंग, अवैध कनेक्शन हटाने और बूस्टर जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए। अमृत योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने जिले के पंच गौरव के अंतर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए विभागों को आपसी समन्वय से प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। सभी विभागों को तुलनात्मक विश्लेषण के आधार पर राज्य स्तर पर अपनी स्थिति का आंकलन कर प्रदर्शन में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक आवश्यक रूप से पहुंचे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ