अजमेर (अजमेर मुस्कान)। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर का कुचामन प्रवास के दौरान लॉयन्स प्रान्त 3233 ई2 के गवर्नर लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने दुप्पट्टा पहनाकर, गीता प्रेस कल्याण का भगवत प्रेम विशेषांक एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंटकर अभिनन्दन किया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल द्वारा गत 14 फ़रवरी को मातृ पितृ चरण वंदन दिवस घोषित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं क़ानून मंत्री को भी निवेदन किया था और संस्था का शिष्टमंडल मंडल जनवरी में भिलवाड़ा में दिलीप तोषनीवाल, गजानन्द बजाज के नेतृत्व में आपसे मिला था । आपने हमारे विषय को समझते हुए स्कूलों में 14 फ़रवरी को मातृ पितृ चरण वंदन के कार्यक्रम करने के आदेश जारी करवाने का सुन्दर कार्य किया जिसके लिए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुरारी गोंड ने कुचामन विकास समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर निर्मित रामेश्वरी देवी कल्याण चन्द मंत्री विश्राम गृह का भी अवलोकन करवाया जिस पर शिक्षा मंत्री ने सराहना करते हुए प्रसंशा की ।
इस अवसर पर ज़िला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी एवं अनैक भाजपा के कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ