Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी में पेयजल हो सभी को उपलब्ध : जिला कलक्टर लोक बन्धु

गर्मी में पेयजल हो सभी को उपलब्ध : जिला कलक्टर लोक बन्धु

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गर्मी के दौरान सभी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएमएस) की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के समस्त बकाया कनेक्शन तत्काल करने के निर्देश दिए। इससे इनका लाभ इसी गर्मी में आमजन को मिल सकेगा। जल जीवन मिशन की पाईप लाईन तथा कनेक्शन के समय खोदी गई सड़क की मरम्मत भी तत्समय करनी आवश्यक है। इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट के कार्य की गति बढा कर बकाया नल कनेक्शन अक्टूबर माह तक जारी किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। इसकी कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन का लक्ष्य तय हो। उसी के अनुरूप कार्य कर सभी को एफएचटीसी करें। कार्य में प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। एफएचटीसी ग्रामों के समस्त आंगनबाडी केन्द्र, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन को नल कनेक्शन से जोड़ना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में गैस पाईप लाईन तथा अन्य कार्यों के कारण पेयजल पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए सम्बन्धित निकाय के साथ समन्वय रखें। पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से गर्मी में पेयजल सप्लाई बाधित हो सकती है। पेयजल सप्लाई के दौरान विभागीय अधिकारी प्रारम्भिक, मध्यम एवं अन्तिम सिरे पर प्रेशर की जांच करेंगे। अन्तिम सिरे पर तक पेयजल पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करें। इस दौरान स्थानीय व्यक्तियों के साथ पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गर्मी के दौरान सभी को पेयजल उपलब्ध करवाना है। इसके लिए समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना समस्त स्तरों पर होनी चाहिए। यह कार्य पूर्व प्राथमिकता से करें। क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध जारी अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है। आदतन पेयजल चोरी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जानी चाहिए। समस्त उपभोक्ताओं को समान अनुपात में पेयजल मिलना चाहिए। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि गर्मी का समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए चुनौतिपूर्ण रहता है। ऎसे में समस्त अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित रहकर अपने कत्र्तव्य को अंजाम देंगे। सक्षम स्तर से अनुमति के पश्चात ही अधिकारी एवं कार्मिक मुख्यालय छोड़ सकेंगे। पेयजल सप्लाई से जुड़े उपकरणों का परिचालन सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए करेंगे। उपकरण परिचालन के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित करें। आरक्षित प्रशिक्षित कार्मिक भी तैनात रहने चाहिए।

उन्होंने कहा कि विभाग की उपस्थिति क्षेत्र में दृष्टिगोचर होनी आवश्यक है। जनसुनवाई एवं रात्रि विश्राम कर आमजन की समस्याओं का समाधान करें। समाचार पत्रों, सोशल मिडिया एवं शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों को भी गम्भीरता से लें। उनकी दैनिक समीक्षा कर निस्तारित करावें।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता रामचन्द्र राड़, राजीव कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ