हाथों-हाथ जारी हुई पेंशन, मिली राहत
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया।
जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुआ। इसमें जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने 91 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने। जन सुनवाई में अतिक्रमण, सड़कों की मरम्मत, पट्टा, रास्ता खुलवाने, पेंशन एवं पेयजल के सम्बन्ध में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई की मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत द्वारा वीसी के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई। संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है। जनवरी माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। अजमेर जिले की जनसुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुई। इसमें 91 प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को अग्रेसित किया गया।
सफलता की कहानी
जनसुनवाई में मिली राहत त्वरित गति से स्वीकृत हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई की जा रही थी। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान श्री मनोज कुमार निवासी वार्ड नम्बर 21 नाई बस्ती अजमेर द्वारा अपने दिव्यांग पुत्र श्री चेतन का पेंशन के आवदेन नहीं होने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया। चेतन की 100 प्रतिशत दिव्यांगता होने के वजह से फिंगर प्रिन्ट, आईरिस एवं फेस एप के माध्यम से पेंशन आवदेन नहीं हो पा रहा था। संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग एवं उपखण्ड अधिकारी को प्रार्थी की पेंशन आज ही शुरू करने के लिए निर्देशित किया। प्रकरण पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उपखण्ड अधिकारी एवं स्वीकृतकर्ता अधिकारी श्रीमती पदमा देवी द्वारा दस्तावेजों की पूर्ण जांच कर अपनी आईडी के माध्यम से चेतन की पेंशन स्वीकृत कर दी गई। स्वीकृति आदेश की प्रति चेतन के पिता है मनोज को प्रदान किए गए। जनसुनवाई के माध्यम से हाथों हाथ हुई इस कार्यवाही से पीड़ित परिवार को राहत मिली। इसी प्रकार भदूण की शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए।
सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
एक प्रकरण का हुआ निस्तारण
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 10 प्रकरणों की सुनवाई कर एक प्रकरण को निस्तारित किया गया। सतर्कता समिति में विचार विमर्श किए गए प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में हुई चर्चा में अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ