सावर में किया रात्रि विश्राम
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार को सावर में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल में कुल 35 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने सावर में ही रात्रि विश्राम किया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को कलक्टर के समक्ष रखा। जिला कलक्टर ने सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और प्रत्येक समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने चौपाल में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन, पाइपलाइन दुरुस्त करने, समयबद्ध जलापूर्ति करने, रास्ता खोलो अभियान के अंतर्गत रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिए। प्रतापपुरा और पिपलिया ग्राम में हैण्ड पम्प के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। आम रास्तों तथा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया। उंकारपुरा में रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर बंद रास्ते खुलवाने के लिए भी निर्देशित किया गया। रात्रि चौपाल में आए नाथू लाल बलाई को सुनने की मशीन, श्री रमेश खटीक को दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा श्री महावीर लखारा के दिव्यांग के प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के संबंधी कार्य करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें।
चौपाल में उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी एवं डॉ. आस्था शर्मा, तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ