Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

गर्मी के अनुसार व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में चल रहे नरेगा कार्यों का शनिवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा निरीक्षण किया गया।

नसीराबाद के उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शनिवार को विभिन्न नरेगा कार्यों के निरीक्षण किया। उनके द्वारा शुक्रवार को रात्रि चौपाल के उपरांत क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम किया गया था। इसके पश्चात उन्होंने देराठूं ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। देराठूं के बामनिया बालाजी के पास चारागाह में नाडी निर्माण कार्य तथा आव खुदाई के कार्य का अवलोकन विभागीय अधिकारियों के साथ किया गया। इस दौरान गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश प्रदान किए गए। कार्य स्थल पर छाया, पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं थी। गर्मी और मौसमी बीमारियों के अनुसार मेडिकल किट नरेगा साइट पर पाया गया।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य की नाप ली गई। इस कार्य को करने के संबंध में श्रमिकों के साथ चर्चा की। कार्य स्थल पर उपस्थिति की जांच के दौरान पोर्टल खोलकर पिछली उपस्थितियों से तुलना की गई। समूह में नाप के अनुसार कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। श्रमिकों को दिए गए कार्य को पूर्ण करने पर पूरा भुगतान मिलता है। इस संबंध में श्रमिकों को जागरूक भी किया गया। नरेगा की गाइडलाइन के अनुसार कार्य किए जाने चाहिए। कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) द्वारा कार्य की पूरी ब्रीफिंग श्रमिकों के साथ नियमित रूप से होनी चाहिए। समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी लगातार कार्य स्थलों का निरीक्षण कर सीधी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे।


कारण बताओ नोटिस देने के दिए निर्देश


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी महेश चौधरी को संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता आर. डी. गुर्जर को नोटिस जारी किया जाएगा। इसी प्रकार चारों नरेगा मेटों को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ