दिवंगत सवाई सिंह राठौड़ को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को पीसांगन उपखंड के ग्राम नागेलाव पहुंचीं। उन्होंने ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक गिरधारी सिंह राठौड़ के पिता स्वर्गीय श्री सवाई सिंह राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वर्गीय राठौड़ के निवास नागेलाव पहुंचकर पुष्प अर्पित किए तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुरूखद समय में संबल एवं शक्ति प्रदान करें। उन्होनें कहा कि जीवन की अनिश्चितता सभी को विचलित कर देती है। स्वर्गीय सवाई सिंह राठौड़ जैसी पुण्य आत्माएं अपनी स्मृतियों, विचारों और सेवा के द्वारा सदैव अमर रहती हैं।
इस अवसर पर उनके साथ नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
0 टिप्पणियाँ