Ticker

6/recent/ticker-posts

देहदान : मीना मिश्रा की देह से मेडिकल स्टूडेंट करेंगे शोध

देहदान : मीना मिश्रा की देह से मेडिकल स्टूडेंट करेंगे शोध

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
बिहारी गंज निवासी मीना मिश्रा का आकस्मिक निधन हो जाने पर परिजनों ने देहदान की घोषणा कर अनुकरणीय पहल की । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा इनके भाई राकेश मिश्रा, भाभी रमा मिश्रा, बहन बीना झा, सीमा, योगेश एवं पारिवारिक सदस्य हर्ष, निहारिका, शालीन, सक्षम, अक्षत, निमिषा की सहमति से मेडिकल कॉलेज में देहदान कराया गया । क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन सोमरत्न आर्य ने इस कार्य में महती भूमिका निभाई । मीनाजी की देह से मेडिकल कालेज में नए बनने वाले डाक्टरो की पढ़ाई के लिए काम आएगी ।  क्लब अध्यक्ष लायन चरण प्रकाश गुप्ता ने समस्त परिजनों को इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ