Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचण्ड पखवाडें के अन्तिम दिन होगा प्रेम प्रकाश आदर्श नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम



चेटीचण्ड पखवाडें के अन्तिम दिन होगा प्रेम प्रकाश आदर्श नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड पखवाड़े के 17वें दिन पखवाड़े के अन्तिम दिन रविवार 6 अप्रेल को सायं 6 बजे प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा।

महासचिव लाल नाथाणी ने बताया कि रविवार को आदर्श नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें सिन्ध इतिहास साहित्य शोध संस्थान द्वारा निर्मित सिन्धी भाषा में हनुमान चालीसा का पाठ से शुभारम्भ होगा। मातृशक्ति द्वारा तैयार भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पंचाग का विमोचन भी किया जाएगा। वहीं पांच प्रतिभाओं पखवाड़ा समिति की ओर से सम्मान किया जाएगा। 

कार्यक्रम के संयोजक महेश ईसराणी, कपिल अजवाणी रहेंगे। सामूहिक छेज, भव्य आतिशबाजी व संतों के आर्शीवचन, आरती पल्लव प्रार्थना के साथ प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ