Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री झूलेलाल मंदिर में चेटीचण्ड महोत्सव धूम धाम से मनाया, पंचांग किया विमोचन

श्री झूलेलाल मंदिर में चेटीचण्ड महोत्सव धूम धाम से मनाया, पंचांग  किया विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े के 10वे दिन श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा झूलेलाल जी का जन्मोत्सव  चेटीचंड धूम धाम से मनाया गया व श्री झूलेलाल मन्दिर पंचांग का विमोचन किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक ईश्वर जेसवानी  ने बताया कि इस अवसर पर सुबह मन्दिर पर झंडारोहण कर  8 बजे से मुंडन संस्कार चालू हो गये तथा 10 बजे से हवन प्रारंभ हुआ जिसमे 5 जोड़ो ने भाग लिया हवन पण्डित शंकरलाल दाधिच द्वारा किया गया । इस बीच भजन,कीर्तन एवं झूलेलाल जी के पंजडे गाये गए । उसके बाद महाआरती ईश्वर दास जेसवानी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघानी खुशीराम ईसरानी, शंकर टिलवानी, रमेश रायसिन्घानी, गोविंदराम कोड्वानी, ओमप्रकाश शर्मा, मोटूमल, भेरूमल शिवनानी, नारायण झमनानी द्वारा की गई । दोपहर 1.00 बजे से आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की ।

इस अवसर पर श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा श्री झूलेलाल मन्दिर पंचांग  का विमोचन प्रेम प्रकाश आश्रम के संत स्वामी रामप्रकाश, मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, भरतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री  महेंद्र कुमार तिर्थाणी द्वारा किया गया ।

इस पंचांग में ईस्टदेव श्री झूलेलाल का रंगीन आकर्षक फोटो,झूलेलाल जी बहिराणे का महत्व, पूज्य बहिराणा साहिब की पूजन विधि व सामग्री, पंजड़े, आरती, पल्लव, वृत रखने की विधि एवं सिन्धी समाज के सभी त्यौहारों की जानकारी दी गई है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ