Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में हर्षोल्लास से मनाया चेटीचंड महोत्सव

अजमेर में हर्षोल्लास से मनाया चेटीचंड महोत्सव

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की गरिमामयी उपस्थिति में निकाली भव्य शोभायात्रा

शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकला चेटीचंड जुलूस

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल की जयंती चेटीचंड के अवसर पर रविवार को अजमेर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। चेटीचंड जुलूस में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री देवनानी ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया और सिंधी समाज की धार्मिक आस्था के समागम में भागीदारी की  ।

शोभायात्रा की शुरुआत देहली गेट स्थित पूज्य लाल साहिब मंदिर से हुई। इसमें करीब 50 सुसज्जित झांकियां शामिल रही । हर झांकी में भगवान झूलेलाल की महिमा का चित्राण किया गया।  श्रद्धालु आयो लाल झूले लाल के भजनों के साथ यात्रा में शामिल हुए ।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि  चेटीचंड महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। ये समाज की एकता और भाईचारे को दर्शाता है। उन्होंने शोभायात्रा के आयोजकों की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता की कामना की।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में आयोजित यह चेटीचंड महोत्सव समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक है। इससे सभी वर्गों के बीच भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा मिलता है।

शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन में  प्रशासन की द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए । इससे श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हुई।

 चेटीचंड जुलूस में कुछ विशिष्ट झलकियां रही । इसमें  झूलेलाल की कृपा  बरसाती झांकी, जिसमें भगवान झूलेलाल की कृपा का दृश्य प्रस्तुत किया गया एवं झूलेलाल के जीवन दर्शन संदेश तथा सामाजिक जनचेतनाओं को अंकित करती विभिन्न झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।

पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट, देहलीगेट के महासचिव जय किशन पारवानी ने बताया कि  शोभायात्रा पूज्य लाल साहिब मंदिर, झूलेलाल धाम, देहली गेट से प्रारम्भ होकर अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गंज गुरुद्वारे पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का मार्ग झूलेलाल धाम देहलीगेट से गंज, फव्वारा चैराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरागेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, स्टेशन रोड़, पान दरीबा, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज गोल चक्कर, रावण की बगीची, त्रिलोक नगर, आशा गंज, राजेन्द्र स्कूल, गुरूनानक काॅलोनी, हालाणी दरबार, हेमु कालानी चैक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, कवण्डसपुरा, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, देहलीगेट होते हुए गंज गुरुद्वारे तक रहेगा।

शोभायात्रा में मंदिर के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी, महापौर ब्रजलता हाडा ,जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, पार्षद दीपेंद्र लालवानी, रमेश चेलानी ,दयाल दास , मनोहर मोटवानी, किशन चंद हलवानी सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ