अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 सत्र 2025 26 के लिए प्रांतपाल एवं उपप्रांतपाल के पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए । उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुए चुनाव के परिणामों की घोषणा पूर्व प्रांतपाल लायन आर एल कुणावत ने की ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कुल 436 मतदान पत्र इश्यू हुए । 427 लायन सदस्यों ने मतदान का उपयोग किया । प्रांतपाल के लिए अजमेर के लायन रामकिशोर गर्ग को 385 मत प्राप्त हुए । प्रथम उपप्रांतपाल के लिए भीलवाड़ा के लायन निशांत जैन को 399 मत प्राप्त हुए । उपप्रांतपाल द्वितीय के लिए कोटा के लायन सी पी विजयवर्गीय को 253 मत प्राप्त हुए । उनके सामने खड़े प्रत्याशी केकड़ी के लायन एस एन न्याति को 174 मत प्राप्त हुए । इस तरह लायन सी पी विजयवर्गीय को 79 मतों से विजेता घोषित किया गया । सभी विजेताओं को माला पहना कर स्वागत किया ।
0 टिप्पणियाँ