Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण गर्मी से पक्षियों की सेवा : पांच सौ परिंडे का निःशुल्क वितरण

भीषण गर्मी से पक्षियों की सेवा : पांच सौ परिंडे का निःशुल्क वितरण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा परिंडे वितरण कर आमजन को पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए घर की मुंडेर, छत, कार्यस्थल पर परिंडे रखने के लिए जागरूक किया । 

डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय ध्येय वाक्य के संस्कार से सेवा के तहत क्लब द्वारा राजा साइकिल चौराहे   पर 500 परिंडे का निःशुल्क वितरण आमजन को किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु परिंडे निशुल्क उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है।

क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां पानी जगह-जगह सूख गया है मूक पक्षीयो के लिए पानी की व्यवस्था में जन-साधारण का सहयोग जरूरी है ।  क्लब के मेंटर लायन विनोद गुप्ता ने कहा कि लायन साथी समय समय पर कंधे-से-कंधा मिलाकर सेवा कार्य करते आ रहे हैं ।  

क्लब अध्यक्ष लायन कमल शर्मा ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पार्षद रणजीत सिंह नरूका, लायन अशोक शर्मा, लायन आशीष गोयल, लायन आर पी गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, लायन सूरज गुप्ता, लायन अनिल शर्मा, लायन महेश गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन जे एल अग्रवाल, लायन कमला अग्रवाल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन नरेंद्र गुप्ता के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ